इंदौर
एमपी में लग्जरी गाड़ियों से भी शराब की तस्करी खूब हो रही है। आए दिन पुलिस ऐसे मामलों में खुलासा करती है। इंदौर जिले के महू-राऊ-खलघाट फोरलेन पर मानपुर की ओर से आ रही कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जा पहुंची। कुवाली गांव के पास हुई इस दुर्घटना में कार की चपेट में एक महिला आ गई है, जिससे उसकी मौत हो गई।


शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे घटी इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को कार में देशी शराब की पेटियां और 4 अलग-अलग नंबर प्लेटें भी रखी मिली है। इस दुर्घटना में ग्राम कुवाली निवासी चौधरी(खाती)समाज की महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि महिला फोरलेन क्रॉस कर अपने खेत की ओर जा रही थी।महिला एक लेन क्रॉस करने के पूर्व ही डिवाइडर तोड़कर आई कार की चपेट में आ गई और मोके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई थी।

Source : Agency